Godda: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (GCCI) की ओर से एक शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
GCCI के सचिव मोहम्मद कामरान ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि समाज के लिए समर्पित एक मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा, “वह सत्ता की राजनीति से दूर रहकर समाज कल्याण को सर्वोपरि मानते थे। उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।”
सभा में चेंबर अध्यक्ष प्रीतम गाडिया, कोषाध्यक्ष हीरालाल मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश भगत, उप-कोषाध्यक्ष चेतन दत्ता समेत कार्यकारिणी सदस्य प्रीतेश नंदन, मुकेश बर्नवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, पियूष मंडल, अफसर जामा, पियूष प्रदर्शी और सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी सदस्यों ने दिशोम गुरु के समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
Also Read : 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, BSSC में 3727 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
Also Read : दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंचा, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई