Jamshedpur : किताडीह बॉयज क्लब में गणेश उत्सव की एक खास परंपरा सालों से चल रही है, जो श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय है। धर्म सिंह बलिया पूजा कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक, यहां गणेश उत्सव का आयोजन 1983 से लगातार हो रहा है। इस उत्सव की सबसे आकर्षक परंपरा है गणपति के लड्डू की बोली।
इस बार पांच किलो के लड्डू की बोली 70 हजार रुपये में जोगिंदर राव के परिवार ने जीती, जो पिछले वर्ष की 55 हजार रुपये की बोली से 15 हजार ज्यादा है। लड्डू की बोली हर साल 500 रुपये से शुरू होती है और श्रद्धालु अपनी क्षमता के अनुसार इसमें हिस्सा लेते हैं।
लड्डू खरीदने वाले जोगिंदर राव की मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि वे हर साल इस बोली में भाग लेती हैं और इस बार उन्होंने मन बना लिया था कि किसी भी कीमत पर गणपति का लड्डू खरीदना है। उनका विश्वास है कि इस लड्डू को खाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
पूजा कमेटी के अनुसार, इस बोली में गणपति के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। पूरे उत्सव में सामूहिक भागीदारी रहती है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है। अंत में गणपति का विसर्जन समारोह भी धूमधाम से संपन्न हुआ।
Also Read : अब रांची में भी होगा किडनी ट्रांसप्लांट, सरकार बनाने के रही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल