Ramgarh : गोला थाना क्षेत्र में बिजली के पोल से मुख्य लाइन के केबल तार चोरी करने और उन्हें बेचने की योजना बनाने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात लगभग 12:20 बजे रामगढ़ SP अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम सुतरी में पोल से केबल काटकर उसे मारूती ओमनी वाहन में लोड कर रामगढ़ की ओर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर टीम बनाकर छापेमारी की। इसी दौरान गोला थाना अंतर्गत ग्राम मुरपा, झरियागढ़ा पुल के पास एक सिल्वर रंग की मारूती ओमनी (संख्या JH07D-0662) रोकी गई।
वाहन में बैठे चार लोग अपने नाम बताए कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, नितेश कुमार महतो, अबुध महतो उर्फ छोटु महतो और तसौवर अंसारी। तलाशी में चार बंडल काला रंग का मेन लाइन केबल तार बरामद हुआ, जिसका कुल वजन करीब 120 किलो था।

तलाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि वाहन के पीछे लाल-काले रंग की XBLADE मोटरसाइकिल आ रही थी। इसे रोकने पर बाइक पर बैठे दो लोगों अमर कुमार दांगी और सुरेन्द्र चौधरी की पहचान हुई। मारूती ओमनी वाहन में बैठे अभियुक्तों ने बताया कि सुरेन्द्र चौधरी ही चोरी किए गए केबल की खरीद-बिक्री करता है। पूछताछ में सभी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर गोला थाना में मामला दर्ज किया (कांड संख्या 122/2025, धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस 2023)। बरामद वस्तुओं में सिल्वर रंग की मारूती ओमनी, चार बंडल केबल तार और लाल-काले रंग की XBLADE मोटरसाइकिल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र चौधरी का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, साथ ही पैंथर मोबाइल दस्ता एवं सशस्त्र बल ने भी कार्रवाई में सहयोग किया।

