Ranchi: राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त Wi-Fi सुविधा से युक्त करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले अटेंडेंट्स को मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य मरीजों और परिजनों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी, सरकारी योजनाओं और अन्य डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच देना है।
सरकार की ओर से यह सुविधा बीएसएनएल के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने बताया कि यह राज्य में डिजिटल हेल्थकेयर को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा, “यह सेवा मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है ताकि अस्पताल में इंतजार के दौरान लोग उपयोगी स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त कर सकें।”
राज्य सरकार के अनुसार, एक महीने के भीतर सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा चालू हो जाएगी। छह महीने के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भी वाई-फाई से लैस कर दिए जाएंगे।
अजय कुमार ने कहा कि यह पहल मरीजों को एक मजबूत डिजिटल सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराएगी और अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने में मदद करेगी। सरकार का मानना है कि इस सुविधा से मरीजों की जागरूकता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव और अधिक सहज और आधुनिक बनेगा।