Pakur : समाजसेवी लुत्फल हक ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की शुरुआत की है। शहर के बैंक कॉलोनी में संचालित सिटी ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लुत्फल हक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम में बैंक के कई पूर्व अधिकारी और कंप्यूटर ट्रेनिंग के लाभार्थी छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
सिटी ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली ने बताया कि इस निःशुल्क कोर्स में छात्रों को एक साल तक एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एडीसीए) प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एमएस ऑफिस, टैली जीएसटी, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग, इंटरनेट, फोटोशॉप, डिजाइनिंग और विंडो जैसी तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की कक्षाएं होंगी। कोर्स पूरा होने पर छात्रों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
डायरेक्टर हैदर अली ने बताया कि इस ट्रेनिंग का लाभ प्रारंभ में 60 छात्रों को मिलेगा। इस प्रशिक्षण में नोटबुक, पेन और टी-शर्ट जैसी आवश्यक सामग्री भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

समाजसेवी लुत्फल हक ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन गरीब परिवार के बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। इसलिए उन्होंने सिटी ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर के साथ मिलकर इस निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की पहल की है। उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में और भी बच्चों को इस तरह के अवसर मिलते रहें।

