Johar Live Desk : साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज लिया है। अब वे WhatsApp के ज़रिए फर्जी ई-चालान भेजकर लोगों के मोबाइल और बैंक खातों को निशाना बना रहे हैं। ‘E-Vahan Challan’ या ‘M VAHAN Challan’ नाम से भेजी जा रही APK फाइल असल में एक जाल है, जिसे इंस्टॉल करते ही फोन हैक हो जाता है।
कैसे करते हैं ठगी
ठग WhatsApp पर एक संदेश भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपकी गाड़ी का चालान कट गया है। इसके साथ एक फाइल होती है, जो दिखने में असली चालान जैसी लगती है, लेकिन असल में यह एक मैलवेयर वाली APK फाइल होती है। जैसे ही यूजर इसे इंस्टॉल करता है, फोन का पूरा कंट्रोल ठगों के पास चला जाता है। देहरादून जैसे शहरों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
क्यों खतरनाक है यह APK फाइल
APK (Android Package Kit) एंड्रॉयड सिस्टम में ऐप इंस्टॉल करने का फॉर्मेट होता है। ठग इसी फाइल में वायरस डालकर यूजर के फोन में भेज देते हैं। इंस्टॉल करने के बाद यह आपके बैंक अकाउंट, OTP, पासवर्ड और अन्य निजी जानकारी तक पहुंच बना लेती है। कुछ मामलों में तो लोगों का WhatsApp अकाउंट भी हैक कर लिया गया।

ऐसे करें खुद की सुरक्षा
- अनजान नंबर से आई किसी भी .apk या .exe फाइल को कभी डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।
- ऐप्स केवल Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें।
- चालान की जानकारी के लिए सिर्फ सरकारी वेबसाइट या mParivahan ऐप का उपयोग करें।
- फोन पर ऐप इंस्टॉल करते समय आने वाली चेतावनी को नजरअंदाज न करें।
- किसी संदिग्ध मैसेज या फाइल मिलने पर तुरंत नंबर ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया स्कैम तेजी से फैल रहा है। इसलिए सावधान रहें और किसी भी अनजान लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले अच्छी तरह जांच लें।
Also Read : रांची SSP देर रात निकले औचक निरीक्षण पर, दो थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण

