Ranchi : रांची में उग्रवादी संगठन TSPC और नीरज साहू गैंग के नाम पर लेवी मांगने के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम उमेश मुंडा उर्फ दिनेश मुंडा, नितेश मुंडा, राम विजय लोहरा और पवन लोहरा बताये गये। इन लोगों के पास से से मोबाइल, सिम कार्ड, नगद रुपये और धमकी भरे पर्चे बरामद किए गए हैं।
पहला मामला : ओरमांझी में टीएसपीसी के नाम पर धमकी
रांची के रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने मीडिया को बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 22 अक्टूबर को पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 16 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात शख्स का फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को प्रतिबंधित संगठन TSPC का सदस्य बताया। फोन करने वाले ने कहा “धुमकुड़िया भवन बनवा रहे हो, मैनेज करके चलो, नहीं तो जान से मार देंगे।” साथ ही 40 हजार रुपये लेवी के रूप में दो दिन में पहुंचाने को कहा गया।
शिकायत पर रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव की देखरेख में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर उमेश मुंडा उर्फ दिनेश मुंडा और नितेश मुंडा को गिरफ्तार किया। दोनों बुढ़मू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला चकमे के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल, तीन अन्य मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 17,500 रुपये नगद बरामद किए। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उग्रवादी संगठन TSPC के नाम पर लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे।

दूसरा मामला : खलारी में नीरज साहू गैंग का पर्दाफाश
दूसरी घटना खलारी थाना क्षेत्र की है। रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि बीते 2 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए खुद को “नीरज साहू गैंग” का सरगना बताकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही गैंग के नाम से एक धमकी भरा पर्चा भी उसके घर पर चिपकाया गया था।
शिकायत मिलते ही रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर राम विजय लोहरा और पवन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया। विजय लोहरा लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है। वहीं, पवन लोहरा रांची के खलारी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान राम विजय लोहरा के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया, जबकि पवन लोहरा की निशानदेही पर सुभाष नगर जंगली कॉलेज के पास से नीरज साहू गैंग का पर्चा बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे पहले उग्रवादी संगठन JJMP (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के सदस्य थे। पुलिस की लगातार कार्रवाई से जब संगठन कमजोर पड़ा, तब दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज साहू गैंग बनाया और भट्ठा मालिकों तथा कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलनी शुरू कर दी थी।
Also Read : निगम की जमीन पर चल रहा था बूचड़खाना, अब चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

