Giridih (Goswami Nath) : गिरिडीह जिले के चर्चित राधा स्वामी संगठन के नेता और पूर्व गाण्डेय विधानसभा प्रत्याशी शमीम अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है। उन पर इल्जाम है कि उन्होंने कई लोगों से वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर पूरी राशि वसूल की, लेकिन संबंधित फाइनेंस कंपनी को भुगतान नहीं किया। इससे पीड़ितों को वाहन फाइनेंस से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा।
पचम्बा थाना में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए शमीम अख्तर को हिरासत में लिया और देर रात उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की गहन पड़ताल की जा रही है।
शमीम अख्तर की गिरफ्तारी से जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली मच गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, अपराधियों ने की तीन राउंड फा’यरिंग
Also Read : CM नीतीश ने किया पितृपक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण, विष्णुपद मंदिर में की पूजा
Also Read : रिनपास का शताब्दी समारोह 4 सितंबर को, CM हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि