Ranchi : बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब 26 जुलाई को सुनवाई होगी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीआईडी की ओर से केस डायरी प्रस्तुत नहीं की जा सकी, जिसके कारण अदालत ने अगली तारीख तय की।
दो अन्य आरोपियों की भी सुनवाई उसी दिन
इसी मामले में दो अन्य आरोपी वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका पर भी 26 जुलाई को ही सुनवाई होगी। इन दोनों मामलों में भी जांच एजेंसी ने अभी तक केस डायरी कोर्ट में नहीं सौंपी है।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि पुनीत, वीर और विमल अग्रवाल ने राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से उमायुष कंपनी को तेतुलिया मौजा की वनभूमि के बदले 3 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान किया। यह जमीन दरअसल बोकारो स्टील प्लांट द्वारा वन विभाग को लौटाई गई थी, जिसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा गया। इसमें भू-माफिया, अंचल कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आई है।
सीआईडी और ईडी दोनों कर रही जांच
सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है। अब अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
Also Read : IND vs ENG : चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर में, सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत जरूरी
Also Read : धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Also Read : कब है नागपंचमी? जानें इस दिन का महत्व, मूल तिथि, पूजा मुहूर्त एवं क्यों होती है नाग देवता की पूजा
Also Read : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी की
Also Read : BREAKING : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने लिया शपथ, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी बधाई