Munger : मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी सुपौल के रहने वाले हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जख्मियों की पहचान वीरपुर, सुपौल निवासी राजेंद्र गुप्ता (84), उनकी पत्नी राजकुमारी देवी (76), पुत्र अरविंद गुप्ता (58), उनकी पत्नी शोभा देवी (49) और ड्राइवर ओमप्रकाश कुमार के तौर पर की गई है। राजकुमारी देवी और शोभा देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बारे में अरविंद गुप्ता ने मीडिया को बताया कि वह दिल्ली में निजी शिक्षक हैं और अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए परिवार के साथ बीती देर रात देवघर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : चाईबासा में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, सैकड़ों लीटर शराब जब्त

