Hazaribagh : हजारीबाग जिले की केरेडारी थाना पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस चोरीकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सोना-चांदी के गहने, मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे के पास छापेमारी की और चोरीकांड के मुख्य अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित गुप्ता, सन्नू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक, सोना 264.5 ग्राम और चांदी 444 ग्राम और सात मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर राजेश सोनी और राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुलदीप सोनी के घर में घुसकर ताले तोड़कर लगभग 1.5 करोड़ मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी किए थे। पुलिस ने इस मामले में एक मोटरसाइकिल (जेएच02एवी-6061), सात मोबाइल फोन, तथा 264.5 ग्राम सोना और 444 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया है। पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने बताया कि मुख्य आरोपित मुकेश कुमार पूर्व में लातेहार जिले में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
वहीं सुमित गुप्ता पर बड़कागांव, कटकमदाग और हजारीबाग सदर थाना में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। राजेश सोनी भी पूर्व में फर्जी सोना देकर बैंक से फंड निकालने के मामले में बड़कागांव थाना में अभियुक्त रह चुका है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में गठित टीम में बड़कागांव, केरेडारी, लोहसिंघना और एटीपीओ की संयुक्त पुलिस टीम शामिल थी।


