Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मानगो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। खासतौर पर, मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-01 से हाल ही में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हुई थी। इस चोरी के मामले में पीड़ित के आवेदन के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने विशेष छापेमारी कर आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और एक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आफताब अली, जिलानी खान, सैयद मोसिन, कादिर खान और मोहम्मद आयान शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये सभी पेशेवर बाइक चोर हैं और जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद गाड़ियों में ज्यादातर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइकें शामिल हैं।

Also read:जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
Also read:गिरिडीह में नक्सली गतिविधियों पर पुलिस और CRPF का बड़ा वार…