Jamtara : क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने और पुण: चालू करवाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर शाम को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसपी राजकुमार मेहता ने इस संदर्भ में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए हमने टीम का गठन कर लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में सूचना मिली कि नारायणपुर और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में कई युवक मिलकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और सूचना के आधार पर छापामारी की गई। इस छापामारी में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपलटांड गांव में पत्थर खदान के समीप छुपकर अपराध को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई में सिराज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी ग्राम तारासाटिया, थाना नारायणपुर, असलम अंसारी और तौसीब अंसारी दोनों कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कुरुवा ग्राम तथा मोहम्मद समीर जो की प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अपने फूफा के घर कुरूआ में रहकर साइबर अपराध को अंजाम देता था।
सभी अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 एंड्राइड मोबाइल फोन, 15 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बताया कि असलम अंसारी और तौसीफ अंसारी पूर्व में भी साइबर अपराध के केस में जेल जा चुके हैं।

यह लोग मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्य बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते हैं। इस गिरोह के दो तीन सदस्य और हैं जो फिलहाल फरार हैं, पर जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक प्रकाश सेठ, मनीष कुमार गुप्ता और नीतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हीरालाल महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

