रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, महिला जिला परिषद सदस्य के पति ने किसी विवाद के दौरान कई राउंड गोलियां चला दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही, मौके से तीन लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।
