Jamshedpur : जमशेदपुर में शनिवार सुबह अचानक एक अपार्टमेंट में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर रहने वाले आरिफ अंसारी के फ्लैट में लगी थी। उस समय फ्लैट में महिला और उसके दो बच्चे ही मौजूद थे। महिला के अनुसार, बच्चे माचिस से खेल रहे थे, जिससे कपड़ों में आग लगी और देखते ही देखते पूरा बेडरूम आग की लपटों में घिर गया। अचानक उठे धुएं को देखकर अपार्टमेंट के लोग सुरक्षित स्थान पर बाहर निकल आए।
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन टीम लगभग एक घंटे देर से मौके पर पहुंची। इस बीच स्थानीय युवक काशिफ और उसके साथी तुरंत आगे आए और अपनी कोशिशों से आग को फैलने से रोक दिया। उनकी तत्परता से बड़े नुकसान को टाल दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने के बाद बची हुई सामग्री को सुरक्षित कर लिया गया।
वहीं, कई निवासियों ने इस घटना पर संदेह जताते हुए कहा कि “सिर्फ बच्चों के खेल से इतनी बड़ी आग लगना संभव नहीं लगता। इसके पीछे कोई और कारण हो सकता है।” अपार्टमेंट निवासियों ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित अल अंसारी अपार्टमेंट से सामने आई है।

Also Raed : सोहराय कला से सजे परिधानों में छात्राओं का कैटवॉक, लोगों ने की जमकर तारीफ

