Giridih : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। पुराने जीटी रोड स्थित टाउन हॉल के पास तीन फुटपाथी दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
सूत्रों के मुताबिक आग कपड़ा और फल की दुकानों में लगी। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग लगातार भड़कती रही।
बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अनुसार आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद दुकानदारों में निराशा साफ देखी जा रही है। बता दें कि पिछले साल भी बगोदर बाजार में आग लगी थी, जिसमें फुटपाथ पर स्थित नौ दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।
Also Read : गयाजी में पहली बार आयोजित होगी महिला एथलेटिक्स लीग, 350 बालिकाएं होंगी शामिल

