Seraikela-Kharsawan : सरायकेला-खरसावां में बुधवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। छोटा गम्हरिया में शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही एक महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गम्हरिया प्रखंड के टाटा-कांड्रा मेन रोड से सामने आई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर इस क्षेत्र में घूमती दिखाई देती थी। हादसे की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। यह घटना सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर सवाल उठाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read : फीस बढ़ोतरी के खिलाफ JNU में छात्रों का हंगामा, प्रशासन को IHA बैठक टालनी पड़ी
Also Read : गया के कई इलाकों में आज पांच घंटे गुल रहेगी बिजली
Also Read : BPSSC की तीन बड़ी परीक्षाओं के नतीजे घोषित, दारोगा के 1799 पदों पर नई भर्ती का भी नोटिफिकेशन जारी