Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने बिहार में शराब की तस्करी करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब और स्प्रीट बरामद की है। इसके अलावा तस्करी में शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुरकुरे की बोरियों के बीच छिपाकर नकली शराब को बिहार भेजा जा रहा है। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह मोड़ पर वाहनों की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान WB-51C-5752 नंबर वाले DCM ट्रक से 210 पेटी नकली विदेशी शराब और 78 पेटी स्प्रीट बरामद हुई। यह ट्रक कुरकुरे की बोरियों के पीछे शराब छिपाकर ले जा रहा था। वहीं स्कॉर्टिंग कर रही Hyundai Aura और Maruti Swift गाड़ियों से भी कुल 15 पेटी शराब मिली।
झारखंड में बरामद शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि बिहार में इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों में ट्रक चालक दारा सिंह, चन्द्रदेव मंडल, रहीम अंसारी और संतोष पासवान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, 50 बोरी कुरकुरे जैसा पदार्थ और 33 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ा सिंडिकेट है और जांच में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : हड़िया पीने को लेकर हुए विवाद में हुई थी पारा टीचर की ह’त्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Also Read : कोल्हान विश्वविद्यालय में नए रजिस्ट्रार को लेकर सस्पेंस, तीन नाम दौड़ में
Also Read : रांची के होटल केन में बड़ा हादसा, रिपेयरिंग के दौरान मजदूर की मौ’त
Also Read : फं’दे पर ल’टकी मिली कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक की बॉ’डी, पुलिस जुटी जांच में


