Ranchi : दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को शिकागो से आए प्रख्यात युवा प्रेरक वक्ता फ़हद सरफ़राज़ अहमद ने स्टूडेंट्स और अभिभावकों को प्रेरक संबोधन दिया। कार्यक्रम में डॉ. सरफ़राज़ अहमद के अलावा आइडियल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष डॉ. माजिद आलम, स्कूल के निदेशक डॉ. तनवीर आलम, डॉ. सुम्बुल आलम और कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में फ़हद सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि बच्चों की असली क्षमता तभी विकसित होती है, जब उन्हें “नहीं” की बजाय “हाँ” कहकर प्रयास करने का मौका दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गलतियां सीखने की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी हैं, इसलिए अभिभावक बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में उन्होंने अपनी प्रेरक वेबसाइट ‘द लैडर’ के बारे में भी जानकारी दी। इसके माध्यम से बच्चे अपना करियर लक्ष्य तय कर सकते हैं, अपनी पसंद की नौकरी चुन सकते हैं और भविष्य की दिशा समझ सकते हैं। बच्चे इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो और करियर लक्ष्य जोड़कर आगे की रूपरेखा बना सकते हैं।

फ़हद सरफ़राज़ अहमद ने बताया कि आने वाले दिनों में वे रांची के अन्य स्कूलों में भी ऐसे ही प्रेरक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को आत्मविश्वास और सही दिशा मिल सके।
Also Read : धर्मेंद्र के निधन पर शोक की लहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना

