Barkagaon (Hazaribagh) : गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने होरम चंदौल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीके सिंह और सामान्य चिकित्सक डॉ. बीपी श्रीवास्तव ने छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों के नेत्र की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। दोनों चिकित्सकों ने छात्राओं और अन्य जरूरतमंदों को दवाएं भी वितरित की।
ग्रामीण और छात्राएं लाभान्वित
इस शिविर में 128 छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों के आंखों की जांच हुई। इसके अलावा 77 छात्राओं के बीच आवश्यक निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस शिविर का उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रारंभिक स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार प्रदान करना था। इधर, अदाणी फाउंडेशन की ओर से हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में टीबी मरीजों के बीच भी लगातार पोषण किट का वितरण किया जा रहा है। अब तक पांच चरण के तहत 290 मरीजों को गोद लिया गया है, जिसमें से 90 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 80 मरीजों को हर महीने पोषण किट प्रदान किया जा रहा है।
Also Read : बिहार बंद : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष का हंगामा, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का पलटवार