Ranchi: राजधानी में एक ओर जहां दुर्गा पूजा की धूम है। सड़क से लेकर पूजा पंडाल तक लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर तेंदुआ की उपस्थिति ने माहौल को दहशत में बदल दिया है। तेंदुआ का एक वीडियो गुड्डू कुमार के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। इसमें तेंदुआ को स्पष्ट देखा जा सकता है कि गुड्डू के घर में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे दूसरी तरफ जा रहा है। गुड्डू का घर कटहल मोड़ स्थित चाला टोली में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकस है। इलाके में लगातार पुलिस की गाड़ी गश्त लगा रही है। मोहल्ले के लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
घरों से बिना कारण बाहर निकलने से मना किया पुलिस ने
बताया जाता है कि चाला टोली में तेंदुआ दिखने के बाद थाना की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज को जांच किया, जिसमें तेंदुआ का बच्चा दिख रहा है। पुलिस ने आम लोगों से घर मे रहने का निर्देश दिया है। वहीं, बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने को बोला गया है। स्थानीय थाना ने मामले की जानकारी वन विभाग के लोगों को भी दिया है।
Also read:गुमला में संयुक्त समीक्षा बैठक, कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर…