Patna : पटना जंक्शन सर्किल के आसपास भाड़े वाली गाड़ियों की एंट्री पर आज से रोक लगा दी गई है। इस फैसले के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा संघ ने सड़क पर उतरकर हड़ताल शुरू कर दी है। जिला प्रशासन और पुलिस के इस कदम के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।
पटना जिला ऑटो-ई रिक्शा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने कहा कि यह फैसला न केवल चालकों के रोज़गार को प्रभावित करेगा, बल्कि आम राहगीरों को भी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि संघ ने अपने सभी ऑटो और ई-रिक्शा बंद रखने का निर्णय लिया है और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी।
इससे पहले रविवार को पटना कमिश्नर, SSP और ट्रैफिक SP ने पटना जंक्शन इलाके का निरीक्षण किया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब पटना जंक्शन के आसपास केवल निजी वाहन ही स्टेशन तक जा सकेंगे, जबकि सार्वजनिक वाहनों को नए रूट से गुजरना होगा। कंकड़बाग से आने वाले सार्वजनिक वाहनों के लिए चिरैयाटांड़ पुल, जीपीओ गोलंबर, ऑर ब्लॉक गोलंबर और मल्टी लेवल पार्किंग हब के रास्ते से स्टेशन तक जाना होगा। वहीं, पटना जंक्शन से कंकड़बाग की ओर जाने वाले ऑटो भी नए मार्ग से गुजरेंगे। इसके अलावा, एक्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पर ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा और जंक्शन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक नो पार्किंग लागू की गई है।


