Ranchi : राजधानी रांची के पास नामकुम ग्रिड में सोमवार रात हुई लूट और कर्मियों को बंधक बनाने की घटना से राज्यभर के विद्युतकर्मी आक्रोशित हैं। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने इसे ऊर्जा संरचनाओं पर सीधा हमला बताया है और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
घटना के अनुसार, हथियारबंद अपराधियों ने करीब ढाई घंटे तक ग्रिड में मौजूद बिजलीकर्मियों और होमगार्ड को बंधक बनाकर 16 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था और ऊर्जा इकाइयों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रमिक संघ की मांगें:
नामकुम ग्रिड लूटकांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए
सभी ग्रिड और पावर सब-स्टेशनों में स्थायी सुरक्षा बल तैनात किए जाएं
प्रत्येक ग्रिड में सीसीटीवी कैमरे, सायरन और रियल-टाइम निगरानी सिस्टम लगाए जाएं
बिजलीकर्मियों को सुरक्षा प्रशिक्षण और आपातकालीन उपकरण उपलब्ध कराए जाएं
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राजधानी में ऐसी घटना होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि राज्य के सभी ऊर्जा केंद्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे राज्यव्यापी विरोध, कार्य बहिष्कार और अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएमडी को एक ज्ञापन ईमेल के माध्यम से भेजा गया है।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : लुगुबुरु पहाड़ से भागा था इनामी नक्सली कुंवर मांझी, सुरक्षाबलों ने आज मार गिराया
Also Read : बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 19,838 पदों के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
Also Read : शेयर बाजार सपाट खुला, सेंसेक्स में हल्की गिरावट, निफ्टी स्थिर
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : बोकारो में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर व कोबरा का एक जवान घायल