Kulgam : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ रविवार को 10वें दिन में पहुंच गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गया है।
किश्तवाड़ के दूल इलाके में मिली खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को देखा, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की। अभी इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
#WATCH | Indian Army troops launched an anti-terror operation in the general area of Dul in Kishtwar, Jammu and Kashmir
Gunfire exchanged. Operation under progress: White Knight Corps, Indian Army
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/4FigXgH3g7
— ANI (@ANI) August 10, 2025
पुलिस ने किश्तवाड़ में शनिवार को 26 संदिग्धों के घरों की तलाशी ली थी। इस दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट के घर पर भी छापा मारा गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आतंकवाद को कमज़ोर करने और उसकी रसद आपूर्ति को रोकने के लिए चलाया जा रहा है।
कुलगाम मुठभेड़ में शुक्रवार-शनिवार की रात सेना के दो जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए। अधिकारियों ने अब तक एक आतंकवादी की मौत की पुष्टि की है। सुरक्षा बल आतंकवाद के खिलाफ पूरी सतर्कता और कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं।
Also Read : संचार साथी ऐप से अब तक 5.35 लाख खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद, डिजिटल इंडिया का नया मुकाम
Also Read : झारखंड के राज्यपाल ने सीएम हेमंत सोरेन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं