Johar Live Desk : पंजाब के मोहाली में बुधवार दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां कोई बड़ी वारदात अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read : बिहार D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित

Also Read : डॉक्टर की पर्ची के बिना अब नहीं बिकेगी कफ सिरप, हाईकोर्ट ने लगाया फरमान
Also Read : छपरा सदर अस्पताल में गार्ड और महिला के बीच झड़प, इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी
Also Read : लौह अयस्क से भरा ट्रक पलटा, आ’ग लगने से चालक की मौ’त, खलासी घायल
Also Read : संविधान हमारी लोकतांत्रिक परंपरा, समानता, न्याय और स्वतंत्रता का प्रतीक : डीसी भजंत्री

