Latehar : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुक से रिश्वत मांगने वाले रोजगार सेवक चंदन कुमार राम को ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। पलामू ACB की टीम ने चंदन कुमार राम को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को मजिस्ट्रेट और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई। करीब 38 साल का चंदन कुमार राम मनिका के बरवैया कला ग्राम पंचायत में बतौर रोजगार सेवक के पद पर पोस्टेड था।
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के चामा गांव का रहने वाले 25 साल के अर्जुन उरांव को पशुधन योजना के तहत सुअर शेड (कोड-7080903509883) स्वीकृत हुआ है। जब वे इस योजना के तहत डिमांड लगाने और मजदूरी की राशि निकलवाने के लिए ग्राम पंचायत बरवैया कला के रोजगार सेवक चंदन कुमार राम से मिले, तो उनसे 5000 रुपये रिश्वत मांगी गई। चंदन कुमार ने साफ कहा कि “पैसे नहीं दोगे तो काम नहीं होगा”। अर्जुन उरांव ने घूस देने के बजाय इसकी शिकायत पलामू ACB के पास कर दी।
ACB ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया। रोजगार सेवक चंदन कुमार राम को रंगेहाथ दबोचने का जाल बिछाया गया। अर्जुन यादव को पांच हजार रुपये देकर चंदन के पास भेज दिया। चंदन ने जैसे ही अर्जुन यादव से पैसे अपने हाथ में लिये, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे धर दबोचा। एसीबी की टीम गिरफ्तार रोजगार सचिव को अने साथ पलामू ले गयी है।