Simdega : सिमडेगा और गुमला जिलों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। सिमडेगा में 22 हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंच गया है। धान कटाई का समय होने के कारण किसान खेतों में काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
शनिवार को इसी झुंड से अलग होकर एक हाथी सिमडेगा के जोराम पावर ग्रिड के पास एनएच-143 पर आ गया। हाथी कई घंटों तक सड़क पर खड़ा रहा और पेड़ों की डालियाँ-पत्ते खाता रहा। उसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीर व स्कूली छात्र फंस गए।
उधर गुमला जिले के भरनो प्रखंड में 18 जंगली हाथियों के लगातार विचरण के कारण प्रशासन ने मोरगांव, मलगो, सुपा और सुकुरहुटू क्षेत्रों में धारा 163 (पहले की धारा 144) लागू कर दी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लोग हाथियों को देखने के लिए भीड़ लगा रहे थे, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया था।

शुक्रवार को एक जंगली हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था। किसी और दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरती है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। डीएफओ बेलाल अहमद ने कहा कि मृतक ललकु उरांव के परिवार को तत्काल 10,000 रुपये की सहायता दी गई है और प्रक्रिया पूरी होते ही पूरा मुआवजा भी दिया जाएगा।

