Ramgarh : रामगढ़ जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र के खरकंडा गांव में बीती देर रात हाथियों के एक बड़े झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। बोकारो जिले से सटे इस गांव में घुसे हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और गांव में दहशत का माहौल बना दिया। घटना के दौरान हाथियों ने एक 45 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला। मृतक की शिनाख्त सांझो देवी के तौर पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस हमले से डरकर कई ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी कई घरों को तोड़ चुके थे और अंदर रखे धान व अन्य खाद्य सामग्री को भी खा गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को लालपनिया रोड जाम कर दिया। उनका कहना है कि मृतक महिला के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी सहायता प्रदान की जाए।
Also Read : हाइवा मालिकों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, टंडवा थानेदार के खिलाफ सीएम को पत्र सौंपा जाएगा

Also Read : उमराह के लिए सऊदी अरब गए 42 भारतीयों की मौ’त की आशंका, टैंकर से टकराकर धधक उठी बस

