Palamu : पलामू (झारखंड) से चोरी हुई एक करोड़ की हथिनी को बिहार के छपरा जिले के अमनौर से बरामद कर लिया गया है। हथिनी को अमनौर के पहाड़पुर गांव के गोरख सिंह को 27 लाख रुपये में बेचा गया था।
यह मामला तब सामने आया जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना में हथिनी की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हथिनी का नाम जयमति है और उसमें एक ट्रैकिंग चिप भी लगा हुआ था, जिससे उसे ढूंढना आसान हो गया।
जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथिनी को बिहार के छपरा में बेच दिया गया है। इस पर पलामू पुलिस ने छपरा वन विभाग की मदद से एक टीम बनाई और हथिनी को अमनौर से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नरेंद्र शुक्ला ने यह हथिनी 40 लाख रुपये में अपने तीन अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर खरीदी थी। लेकिन बाद में ये तीनों पार्टनर, नरेंद्र की जानकारी के बिना, हथिनी को 27 लाख में बेच दिए। महावत भी इन तीनों के साथ मिल गया था।
पलामू सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मामले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और आगे की जांच जारी है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में हो सकते हैं शामिल
Also Read : SIR की फाइनल लिस्ट आज होगी जारी, जुड़ सकते हैं 14 लाख नए वोटर
Also Read : झारखंड की 4 निजी यूनिवर्सिटीज को यूजीसी का नोटिस, पारदर्शिता न बरतने पर होगी कार्रवाई