Jamshedpur : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की मेधावी छात्रा शांभवी जायसवाल को सम्मानित किया। शांभवी ने आईसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।
इस असाधारण उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री ने शांभवी को एक लाख रुपये की प्रतिभा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि शांभवी की यह सफलता पूरे झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं राज्य की असली पहचान होती हैं और सरकार ऐसे विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देती रही है।
रामदास सोरेन ने शांभवी की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि वह राज्य के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग शिक्षा को प्राथमिकता दें और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।
सम्मान मिलने के बाद शांभवी जायसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को दिया। उसने कहा कि उसका लक्ष्य भविष्य में भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना है।
वहीं शांभवी ने बताया कि उसकी सफलता का मूल मंत्र नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण है।
समारोह में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कार्माकर, शिक्षा विभाग के अधिकारी और शांभवी के परिजन भी उपस्थित थे।
Also Read : राजधानी के व्यस्त इलाके में गो’लीबारी, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : STF ने हथियार तस्करी का बड़ा प्रयास किया नाकाम, बिहार और बंगाल के चार तस्कर गिरफ्तार
Also Read : शिक्षकों की छुट्टी प्रक्रिया अब पूरी तरह से होगी ऑनलाइन
Also Read : राजधानी के व्यस्त इलाके में गो’लीबारी, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : अमन साहू गैंग के आजाद सरकार का दावा : बॉस का फेक एनकाउंटर जैसा है भुरकुंडा गोलीकांड का फर्जी खुलासा