
Patna : बिहार के मुंगेर जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण पिछले दो महीनों से शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। जिले के सदर, बरियारपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लगभग 40 स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।
सैकड़ों परिवार अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। शिक्षा विभाग ने बंद स्कूलों को अन्य स्कूलों में मर्ज कर दिया है, लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाकों के बच्चे वैकल्पिक स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
स्थिति यह है कि शिक्षक तो किसी तरह ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं, मगर छात्रों की उपस्थिति न के बराबर है। इससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह रुक गई है और उनका शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जैसे ही गंगा का जलस्तर घटेगा, सभी स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। परीक्षा से वंचित छात्रों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। फिलहाल, जब तक बाढ़ का पानी नहीं उतरता, तब तक बच्चों की पढ़ाई पर संकट बना रहेगा।
Also Read : मुरी, सिल्ली, खलारी और टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशनों के आसपास निषेधाज्ञा लागू
Also Read : गढ़वा में शुरू हुआ राष्ट्रीय पोषण माह, पोषण रथ को दिखाया गया हरी झंडी