Ranchi : राजधानी रांची को और सुंदर और आकर्षक बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। स्मार्ट सिटी परिसर में इको, कम्युनिटी और रिक्रिएशनल पार्क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना की लागत लगभग 30 करोड़ रुपये होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राजधानी को हरियाली और शांति से भरपूर बनाने की सोच के तहत नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शुक्रवार को इस योजना को हरी झंडी दी। परियोजना का कार्यान्वयन जुडको को सौंपा गया है और डीपीआर तैयार कर निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
दो चरणों में बनेगा पार्क
- पैकेज-1: धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम की ओर जाने वाले मार्ग पर 8 एकड़ में दोनों ओर पार्क।
- पैकेज-2: मंत्री आवास से आगे, सिविक टावर के बगल में कम्युनिटी पार्क (98 एकड़) और इको पार्क (3.19 एकड़) का निर्माण।
रिक्रिएशनल पार्क की सुविधाएं (कुल 27)
ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, रेस्टोरेंट, फाउंटेन, तालाब, बैठने की जगह, फ्लावर बेड, पेबल बेड, गार्डन आर्क, गजीबो, स्कल्पचर प्लेटफार्म, गार्ड रूम, पाथवे, शौचालय आदि।
इको पार्क की सुविधाएं (कुल 28)
कमल फूल का तालाब, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, पॉली हाउस, एनिमल स्कल्पचर, ग्रीन एरिया, परगोला, सरकुलर सिटिंग, स्टेप्पड फाउंटेन, गार्डन आर्क, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं।
कम्युनिटी पार्क की सुविधाएं (कुल 22)
हरियाली क्षेत्र, चिल्ड्रन प्ले एरिया, फ्लावर बेड, हेज बाउंड्री, स्कल्पचर प्लेटफार्म, स्टेप्ड सिटिंग, प्लांटर बॉक्स, पेबल बेड, गार्डन आर्क, ओपन जिम, गार्ड रूम, शौचालय आदि।
प्रमुख बातें:
- पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
- लोगों को शांति और प्रकृति के बीच समय बिताने का मिलेगा अवसर।
- ये पार्क रांची को एक स्मार्ट, ग्रीन और सस्टेनेबल सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
Also Read : बिग बॉस 19 : सलमान खान ने की धमाकेदार अनाउंसमेंट, मनीष कश्यप और तेजप्रताप यादव को मिला बुलावा!