जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर किश्तवाड़ में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है.

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है. इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है.

इसे भी पढ़ें: सात डिग्री गिरा राजधानी का पारा, 17 व 18 को बारिश की संभावना

Exit mobile version