Seraikela Kharsawan : सरायकेला खरसावां जिले में आज अहले सुबह पेड़ से लटकती हुई एक डेड बॉडी मिली है. मृतक की शिनाख्त माधव सरदार (51 वर्ष) के तौर पर की गई है. यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. परिजनों ने माधव की हत्या का आरोप लगाया है और मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है. घटना पोटका थाना क्षेत्र के सरमोंदा गांव की है. मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि माधव सरदार एक बेहद सरल और ईमानदार व्यक्ति थे. वह कई दशकों से वाहन चालक के रूप में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. रविवार सुबह भी वह अपने वाहन के साथ काम पर निकले थे, लेकिन गांव से कुछ दूरी पर स्थित जुड़ी डूंगरी के पास उनका शव गमछे के सहारे पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पोटका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से माधव का शव गमछे से लटकाया गया है, उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है, ताकि हत्या के प्रमाण छुपाए जा सकें. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. पोटका पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि इस घटना की गहन जांच की जाएगी और आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाएगा.
Also Read : भारत-पाक युद्धविराम के बाद PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग
Also Read : रांची में टायर दुकान में लगी आ’ग, इलाके में हड़कंप
Also Read : बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, रग्बी में जीता गोल्ड मेडल
Also Read : चुन्नू ठाकुर समेत दो कुख्यात अपराधियों की 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क