दुमकाः उपायुक्त ने जिले के छह जिलों के सीमा को सील किया, जिलाअधिकारियों को लिखा पत्र

Joharlive Team

दुमका। जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका जिला से लगने वाली सभी छह जिला के सीमा को सील कर दिया है। इस बाबत उन्होंने इन जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी सूचना भेजी है। इन जिलों में चार जिला झारखंड के देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और पाकुड़ के हैं। जबकि बिहार का बांका और पश्चिम बंगाल का बीरभूम जिला शामिल गई। उन्होंने पत्र में लिखा है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से इसे लागू किया जा रहा है। इस प्रतिबंध से आवश्यक वस्तुओं और मेडिकल वाहन के आवागमन को अलग रखा गया है।

उपायुक्त ने सूचना भवन के अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी जानकारी दी है कि अगर कोई व्यक्ति सीमा पार करता है, तो उसे वहीं रोककर 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसलिए जो जहां हैं वहीं रहे।

Exit mobile version