Ranchi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर कविता वर्मा की ओर से डांडिया नाइट का भव्य आयोजन कचहरी रोड में किया गया। माता रानी की पूजा-अर्चना और गणेश वंदना के बाद भक्तिमय गीतों पर सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक गरबा नृत्य किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग डांडिया खेलते नजर आए, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का पारंपरिक तिलक, अंगवस्त्र देकर स्वागत और सम्मान किया गया। वहीं, डांडिया नाइट को और खास बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस शुभ अवसर पर टिकट खरीदने वाले को कॉर्निथिया होटल में 15% फूड एंड विवरेज पर विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ डिलिशियस फूड इंजॉय कर सकते हैं।
कपल गरबा ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया, इस मौके पर कविता वर्मा,नंद किशोर सिंह चंदेल, शंकर दूबे, प्रदीप कुमार, मनीष सिंह, अंकित सिंह, नीलू सिंह,रीना सिंह,वीणा श्री,अर्चना सिंह, शीला उरांव, कविता साल,जिनिद सेकेंड होरो,अंकिता पाहान, हरिवंश प्रसाद, डॉ० नर्मदा, सिद्धांत श्रीवास्तव, दीपाली गर्ग,राखी सिंह,सहित रांची के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
Also read:डांडिया नाइट में थिरके लोग, पेंटिंग व डांस में भी दिखी प्रतिभा
