Khunti : ICICI बैंक के एक अधिकारी के घर काम करने वाला घरेलू नौकर मनीष कुमार राय चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मनीष धीरे-धीरे घर में रखे कीमती जेवरात चुरा रहा था और उन्हें खूंटी शहर के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में बेच रहा था।
चोरी की घटनाएं मई की शुरुआत में हुई थीं, लेकिन बैंक अधिकारी को इसकी जानकारी 23 मई को मिली। इसके बाद उन्होंने खूंटी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मनीष ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुछ चुराए गए सामान बरामद किए हैं, जिनमें सोने के टॉप्स का कैप, चांदी-स्वर्ण रखने का डब्बा, एक थैला और ज्वेलर्स की दुकान से जुड़ा बिल शामिल है।
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी मीडिया को दी। इस प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि मनीष मूल रूप से अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव का निवासी है और खूंटी के बड़ाईकटोली में किराये पर रह रहा था। वह बैंक अधिकारी के घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजने का काम करता था। वहीं बैंक के अधिकारी उस पर काफी भरोसा किया करते थे, जिसका उसने गलत फायदा उठाया।
एसडीपीओ ने यह भी कहा कि मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक की तलाश की जा रही है, जिन्होंने चोरी का माल खरीदा। मनीष से आगे की पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। इस मामले के खुलासे में एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार, चंदन कुमार, एसआईआरबी-2 की टीम और थाना सशस्त्र बल के जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : अब सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, साल भर टोल फ्री यात्रा का लें मजा, जानें प्लान समेत पूरी डिटेल
Also Read : ब्लड में सिंदूर एक मेडिकल मिस्ट्री है या कोई नया वैक्सीन : डॉ इरफान अंसारी
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : 10 राउंड फा’यरिंग मामले में गिरी गाज, आधा दर्जन पुलिसकर्मी Suspend
Also Read : सिरमटोली रैंप विवाद : प्रधान सचिव सुनील कुमार समेत तीन अधिकारी दिल्ली तलब, समन जारी