Ranchi : झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित 207 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 18 और 19 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह सत्यापन प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में सुबह 11 बजे से दो पालियों में होगा। यदि कोई अभ्यर्थी इन तिथियों पर उपस्थित नहीं हो पाएगा, तो उसके लिए 20 अगस्त को अतिरिक्त तिथि दी जाएगी।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने इस साल जुलाई में 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 342 पदों के लिए चयन हुआ है, जिनमें प्रशासनिक सेवा (उपसमाहर्ता) के 207 पद शामिल हैं।
अभ्यर्थियों को अभी तक कट-ऑफ मार्क्स और अंक पत्र नहीं मिले हैं, जिससे वे चिंतित हैं। इस मामले की जांच झारखंड हाईकोर्ट में चल रही है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जल्दी अंक पत्र और कट-ऑफ मार्क्स जारी किए जाएं।
JPSC ने कहा है कि सत्यापन के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। दस्तावेज़ों में शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्थानीयता प्रमाणपत्र और आयु प्रमाण पत्र शामिल हैं।
राज्य में तीन सिविल सेवा परीक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी होना प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन आयोग को पारदर्शिता और समय पर प्रक्रिया पूरी करने की चुनौती अभी भी है।
Also Read : कुलगाम और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बल सतर्क