Jamshedpur: टीएमएच में डॉक्टरों की अप्वाइंटमेंट व्यवस्था 1 सितंबर से बदलने जा रही है। टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में अब मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए नई प्रक्रिया के तहत अप्वाइंटमेंट लेना होगा। मंगलवार को टीएमएच प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई बैठक में इस बदलाव पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम डॉ. विनिता सिंह ने की। इसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु और अन्य यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए अप्वाइंटमेंट प्रणाली में बदलाव जरूरी हो गया है, ताकि मरीजों की जानकारी सुरक्षित रहे और वे साइबर हमलों से बच सकें। अब अप्वाइंटमेंट की पूरी प्रक्रिया ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से होगी, जिससे सिस्टम अधिक सुरक्षित बनेगा।
यूनियन पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि इस नई व्यवस्था से किसी भी कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी, उनके परिजनों या आम मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने टेलीफोन के जरिए बुकिंग सुविधा को जारी रखने की भी मांग की, जिसे प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है।
नई प्रणाली के तहत मोबाइल ऐप से बुकिंग करना और भी आसान बनाया जाएगा। यह बदलाव 1 सितंबर से लागू होगा। इससे पहले, पूरे एक महीने तक लोगों को नई प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा और बताया जाएगा कि इसे कैसे सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जाए। यूनियन की ओर से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि सभी लोग नए सिस्टम को सही तरीके से अपना सकें।