Ranchi : झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने DMFT (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड घोटाले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ बोकारो तक सीमित नहीं, बल्कि पूरा झारखंड भ्रष्टाचार की चपेट में है।
मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैंने पहले ही कहा था कि बोकारो की घटना तो सिर्फ झांकी है, असल में डीएमएफटी घोटाला पूरे राज्य में फैला है। अब कोडरमा और धनबाद से भी नए घोटाले सामने आ रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार में अधिकारी अपने साथ पुराने दलालों और ठेकेदार साझेदारों को भी एक जिले से दूसरे जिले में लेकर जाते हैं।

मरांडी ने कहा कि कोडरमा में उपायुक्त रहते हुए आदित्य रंजन ने डीएमएफटी फंड से “स्किल डेवलपमेंट” के नाम पर एमईपीएससी और तितली फाउंडेशन के साथ मिलकर भारी अनियमितताएं कीं। अब धनबाद में भी वही खेल दोबारा शुरू हो गया है, जहाँ टेंडर की शर्तों में बदलाव कर मनचाही कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि कोडरमा जिले में वर्ष 2022–24 के दौरान डीएमएफटी फंड के उपयोग की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और आदित्य रंजन व प्रांजल मोदी के बीच संबंधों की भी जांच हो। साथ ही, धनबाद में चल रही सभी डीएमएफटी से जुड़ी टेंडर प्रक्रियाओं को तत्काल रोककर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की।
Also Read : अवैध संबंध के शक पर भतीजे ने की चाचा की ह’त्या, आरोपित गिरफ्तार

