Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार में रविवार को रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) की ओर से जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन बंदियों को रिहा किया गया।
सात मामलों की हुई सुनवाई, तीन बंदी रिहा
जेल अदालत में कुल सात बंदियों के मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से तीन बंदियों – जेया फतहा, बंटी सिंह और अरमांगन अख्तर – को रिहा कर दिया गया।
लीगल एड क्लिनिक की दी गई जानकारी
शिविर में बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी गई। चीफ एलएडीसी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और समाधान भी किया।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव, कारागार के अधिकारी-कर्मी, न्यायालयकर्मी और कई बंदी उपस्थित रहे।यह शिविर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर आयोजित किया गया था।
Also Read : 21वीं बिहार बटालियन की गौरवशाली परंपराओं को किया गया याद… जानें क्यों
Also Read : IBPS में PO और मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी, आवेदन के लिए बचा बहुत कम समय
Also Read : सुखदेवनगर में अपराधी बेलगाम, खुलेआम बीच सड़क पर फा’यरिंग व मा’रपीट… देखें VIDEO
Also Read : बड़ा लिसिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास