Ranchi : दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में रांची में स्मृति स्थल बनाया जाएगा। नगर विकास विभाग ने इसके लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड से जमीन मांगी है। आवास बोर्ड ने हरमू रोड स्थित बाईपास के पास भुसूर मौजा में जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह स्मृति स्थल डीपीएस स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर बनाया जा सकता है। यह इलाका रांची के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, जहां से मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, मुख्य न्यायाधीश समेत कई गणमान्य लोग रोजाना गुजरते हैं। नई दिल्ली से आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट से राजभवन या अन्य स्थानों के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।
ऐसा होगा स्मृति स्थल का स्वरूप
- स्मृति स्थल के लिए लगभग 4 एकड़ जमीन का उपयोग होगा।
- इसका निर्माण मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका की तर्ज पर किया जाएगा।
- परिसर में चारों ओर पार्क बनाया जाएगा और बेहतर लाइटिंग की जाएगी।
- दिशोम गुरु शिबू सोरेन की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
इस स्मृति स्थल के बनने से लोग रुककर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और गुरुजी की स्मृतियों को सम्मानपूर्वक याद कर सकेंगे।
Also Read : नहर में मिली अज्ञात महिला की बॉडी, पुलिस जुटी तफ्तीश में…
Also Read : छोटा तालाब में युवक के डूबने की आशंका, लोगों ने सड़क जाम किया