Palamu : पलामू प्रमंडल में तैनात 552 सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। अनुबंध की अवधि खत्म होने से पहले ही डीआईजी पलामू नौशाद आलम ने इस संबंध में प्रस्ताव रांची भेज दिया है।
झारखंड सहायक पुलिस प्रदेश एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर डीआईजी को ज्ञापन सौंपते हुए सेवा विस्तार की मांग की। एसोसिएशन का कहना है कि पलामू और लातेहार जिलों में इन जवानों का अनुबंध 20 अगस्त को समाप्त हो चुका है, जबकि गढ़वा जिले में यह अवधि 30 अगस्त को खत्म हो जाएगी।
तीनों जिलों में तैनात कुल 552 सहायक पुलिसकर्मी पलामू में 155, लातेहार में 238 और गढ़वा में 159 अभी तक विभिन्न थानों और प्रतिष्ठानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि ये जवान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियंत्रण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि इन जवानों की सेवाएं अचानक समाप्त होने से पुलिस व्यवस्था पर असर पड़ सकता है, इसलिए अनुबंध बढ़ाया जाना जरूरी है। डीआईजी ने इस विषय में राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (कार्मिक), झारखंड को प्रस्ताव भेज दिया है, ताकि जल्द कोई ठोस फैसला लिया जा सके।
Also Read : पलामू पुलिस के जवान अजय कुमार पांडेय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, कुछ दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट