Ranchi : रांची के मारवाड़ी कॉलेज, रांची में मंगलवार को आयोजित पांचवें ग्रेजुएशन समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास, विनम्रता और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन में सिर्फ डिग्री नहीं, दिशा और दृष्टि भी ज़रूरी होती है।
राज्यपाल ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि यह परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है।
उन्होंने कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे ज्ञान को केवल नौकरी पाने का जरिया न मानें, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनाएं।
राज्यपाल ने यह भी बताया कि वे राज्य के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि पिछले एक साल में उन्होंने कई दीक्षांत समारोहों में हिस्सा लिया और विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की प्रतिभा की सराहना की।
राज्यपाल ने बेटियों की उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए कहा कि बेटियां गोल्ड मेडल जीतने में आगे हैं, जो नए भारत की तस्वीर दिखाता है।
समारोह में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार और अन्य शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
समारोह में कुल 128 गोल्ड मेडल दिए गए और लगभग 11,000 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं। डिग्री प्राप्त करने वालों में स्नातक सत्र 2016-19, 2017-20, 2018-21 और स्नातकोत्तर सत्र 2017-19, 2018-20, 2019-21 के छात्र शामिल थे।
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO
Also Read : जल्द ही लातेहार बन जाएगा पूरी तरह से उग्रवाद मुक्त जिला : SP