लोकसभा चुनाव को लेकर डीआईजी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश

रांची: पुलिस मुख्यालय, रांची स्थित सभागार से मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी, झारखण्ड की अध्यक्षता में सभी जिलों में विधि व्यवस्था संधारण, नक्सलियों व अपराधियों, अवैध हथियार, मादक द्रव्य, शराब इत्यादी के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. इस बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार से पुलिस उप महानिरीक्षक व वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, रांची, पलामू, संथाल परगना व बोकारो एवं क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, रांची, कोल्हान, बोकारो, पलामू, हजारीबाग एवं दुमका तथा सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक ने बैठक में भाग लिया.

नक्सली संगठनों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने पर विशेष जोर

बैठक में उग्रवाद प्रभावित सभी जिलों में लगातार योजनाबद्ध अभियान चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को नक्सली अंजाम नहीं दे सकें. साथ ही अन्तरजिला व अंतरराज्यीय सीमा पर गतिशील नक्सलियों के खिलाफ सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया गया.

चेक पोस्ट की सक्रियता को अधिक कारगर बनाया जाए

पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी, झारखण्ड ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूर्व से संचालित पुलिस चेक पोस्ट/नाका पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने एवं विशेष निगरानी रखने एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्वयं संबंधित चेक पोस्ट/नाका का भौतिक रूप से सत्यापन करें ताकि अवैध रूप रूप से ले जाने वाले कैश, अवैध शराब, अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाया जा सके.

सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करें

पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी, झारखण्ड ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों से उनके क्षेत्राधीन जिलों में लंबित वारंटों / कुर्कियों के निष्पादन पर कार्रवाई करने हेतु विशेष जोर दिया तथा भगोड़ा अपराधियों पर कार्रवाई करने, निरोधात्मक कार्रवाई (Preventive measures) सक्रिय अपराधियों तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए अद्यतन कृत कार्रवाई की स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की. वहीं सभी जिलों में अपराध का आंकड़ा कम करने के लिए ड्राईव चलाकर फलाफल की सूचना से अविलम्ब अवगत कराने का निर्देश दिया.

ये रहें उपस्थित

इस बैठक में आमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी, झारखण्ड, पटेल मयुर कन्हैयालाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०,  इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप महानिरीक्षक, एसटीएफ,  धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट,  अश्विनी कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, वितंतु एवं संचार सेवाएं एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड एवं सभी पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड ने भाग लिया.

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version