नाबालिग गुमशुदगी मामले में डीआईजी और रांची एसएसपी हाईकोर्ट में हाजिर

रांची : नाबालिग गुमशुदगी मामले में डीआईजी साउथ छोटानागपुर रेंज अनूप बिरथरे और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा हाईकोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट ने उनसे गुमशुदा लड़की के अब तक बरामद नहीं किए जाने का कारण पूछा. इस पर दोनों पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कल देर रात चांडिल के ग्रामीण क्षेत्र से लड़की को बरामद कर लिया गया है. जो लड़की को भगा ले गया था वह 45 वर्षीय व्यक्ति है. बरामद लड़की अभी पुलिस के संरक्षण में है. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार एवं अधिवक्ता गौरव राज ने पैरवी की. कोर्ट ने लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने एवं पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए मामले को निष्पादित कर दिया.

क्या था मामला

बता दें कि लापता लड़की की मां ने अपने 17 वर्षीय बच्ची की बरामदगी के लिए कोर्ट में  हैबियस कार्पस दाखिल किया था.  गुमशुदा होने को लेकर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला का कहना है कि बुंडू निवासी जगन्नाथ महली उर्फ सुनील जो नामकुम में भी रहता है, वह उनकी बेटी को लेकर 7 फरवरी 2024 से गायब है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.

इसे भी पढ़ें: बोकारो एसपी हटाये गए, लातेहार एसपी अंजनी अंजन अपने पद पर बरकरार, विभाग ने जारी की अधिसूचना   

Exit mobile version