Bokaro : बोकारो के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम Mia by Tanisha से हीरे की अंगूठी चोरी की घटना का पुलिस ने दो दिन के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी गई अंगूठी, घटना में प्रयुक्त बाइक और झोला भी बरामद कर लिया गया है।
घटना बीते सोमवार को सेक्टर-4 स्थित ज्वेलरी स्टोर में हुई थी, जब दो अजनबी ग्राहक बनकर स्टोर में दाखिल हुए और मौका पाकर कीमती अंगूठी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
स्टोर मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और बोकारो के SP के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की और बुधवार को सेक्टर-4 के एक क्वार्टर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवप्रीत कौर और राज करन सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और हाल के दिनों में बोकारो के सेक्टर-4 में रह रहे थे। डीएसपी सिटी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की तत्परता से यह सफलता मिली है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Also Read : झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक