Ranchi : झारखंड के दिग्गज नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनकी विधायक बहू कल्पना सोरेन हर दिन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्राद्धकर्म में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। कल्पना सोरेन ने मगंलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ढेंकी से चावल कूटते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ढेंकी, वीर योद्धा दिशोम गुरु अमर रहें।”
यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि संदेश है- चाहे पद और प्रतिष्ठा कितनी भी ऊंची हो, अपनी परंपरा और विरासत से जुड़े रहना ही सच्ची पहचान है।#ShibuSoren #DishomGuru #KalpanaSoren #TraditionalRituals #Dhenki #ShraddhKarma #DishomGuruAmarRahein @JMMKalpanaSoren @HemantSorenJMM pic.twitter.com/VRdW5P2at2
— Johar Live (@joharliveonweb) August 12, 2025
बता दें कि 16 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म आयोजित होगा, जिसमें देशभर से लाखों लोग उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र होने की संभावना है। यह आयोजन गुरुजी के योगदान और विरासत को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस पर रांची में मांस-मछली की दुकानें रहेंगी बंद, नगर निगम ने जारी की सूचना
Also Read : मोटापा कम करने का आसान उपाय : मेथी का पानी… जानें फायदे और बनाने का सही तरीका
Also Read : हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर के 153 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
Also Read : रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का IPO आज से खुला, 14 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
Also Read : सुप्रीम कोर्ट में बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुनवाई, विपक्ष ने उठाए सवाल