Dhanbad : जिले में अड्डाबाजी, नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने बीती रात विशेष अभियान चलाया। एएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई।
पुलिस की टीमों ने चौक-चौराहों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से जमा लोगों, नशा कर रहे युवकों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 117 लोगों को हिरासत में लिया गया।
अभियान के दौरान देर रात घूमने वालों से पूछताछ की गई और कई वाहनों की भी जांच की गई। थानों के प्रभारी और अंचल निरीक्षक खुद मौके पर मौजूद रहे और निगरानी की।

फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की गलत गतिविधि करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी ने यह भी साफ किया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें और समाज में अनुशासन बना रहे।
Also Read : बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला, पैसे बांटने का वीडियो वायरल