Dhanbad : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एरिया नंबर 4 में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन जमीन खिसकने (लैंडस्लाइड) के कारण 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 5 से 6 मजदूर सवार थे, और उनके हताहत होने की आशंका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही BCCL के अधिकारी और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। कतरास थाना, रामकनाली और अंगारपथरा ओपी की पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वैन को खाई से निकालने और मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।
नियम तोड़ने से हुआ हादसा
जांच में पता चला कि मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी ने डीजीएमएस (DGMS) के नियमों का पालन नहीं किया। नियमों के मुताबिक खदान की दीवारों को सीढ़ीनुमा बनाना जरूरी है ताकि लैंडस्लाइड का खतरा कम हो। लेकिन कंपनी ने दीवारें सीधी रखीं, जिसके चलते जमीन धंसने से पत्थर वैन से टकराए और यह हादसा हुआ।
Also Read : एक ही रात में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, 7 लाख की संपत्ति ले उड़े
Also Read : श्वेता शर्मा को प्रेसिडेंट ने दिया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, झारखंड का बढ़ाया मान
Also Read : बोकारो में रुकेगी कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन, पूजा स्पेशल सहित कई ट्रेनों का शेड्यूल जारी
Also Read : अब पढ़ाई का खर्च होगा कम, GST में आये बड़े बदलाव…
Also Read : मंत्री इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को दिया चाय का न्योता, बोले… मुझे बार-बार क्यों टारगेट करते हैं?